Tag: #स्तनदूद्धान

एक मां ने 22 महीनों में 300 लीटर BREAST MILK दान कर हजारों नवजातों की जान बचाई

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के कट्टूर की 33 वर्षीय गृहिणी सेल्वा बृंदा ने अपने निस्वार्थ और मानवीय कार्य से पूरे देश में एक नई मिसाल कायम की है। बृंदा, जो दो बच्चों की मां हैं, ने बीते 22 महीनों में 300.17 लीटर स्तन दूध दान किया, जिससे हजारों समय से पहले जन्मे और गंभीर रूप से बीमार नवजात शिशुओं को जीवनदान मिला। उनके इस सेवा कार्य को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है।
Translate »